...

9 views

क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
जिससे मैंने कभी बेइंतेहा मोहब्बत
की थी
लगता था जीवन के हर मोड़ पे तुम युही खड़े मिलोगे
पहले मेरे चहरे की उदासी भाप पड़ते
थे
अब न जाने क्यों मुँह मोड़ पड़ते हो
रहते तो साथ है पर बाते पहले सी
नहीं होती
जब जरूरत होती बात होही ...