...

14 views

कोरोना


कोरोना ने इतने दिनों में
बहुत कुछ बताया है हमें
कितनी जरूरी हैं
छोटी-छोटी सावधानियाँ
और कितनी गैर जरूरी चीजों से भरा है
हमारा जीवन
एक नई बात सिखायी है उसने
कैसे अलग रहकर भी
साथ हो सकते हैं हम
कुछ चीजें अपने मूलरूप में लौट आईं हैं
जैसे रेल सड़क हवाई जहाज
जरूरी आवागमन के लिए बनी हैं
मटरगश्ती के लिए नहीं

कई अवधारणाएँ टूट गयी हैं इन दिनों
कि भीड़ में होना नहीं
अकेला होना सुरक्षित है
कि घर केवल रात बिताने की जगह नहीं है
बच्चों के साथ गुजारा जा सकता है
एक पूरा दिन भी

लूडो खेलना आज भी अच्छा लगता है
कि...