...

1 views

महाभारत युद्ध
अर्जुन का पैर कापा, माधव भी खबराए थे ।

युद्ध भूमि में सबने, अपने सर कटवाए थे ।।

जीवन का परिचय दे कर, माधव ने समझाया ।

सुनो पार्थ कान खोल कर, जीवन मृत्यु में मैं समाया ।।

जीवन मुझे में खिलता है, जीवन का मैं रखवाला ।

मृत्यु का मैं फल दाता, सबको मोक्ष में दिलवाता

अधर्म का विनाश, करो तुम आपने हाथो से ।

धर्म स्थापित होगा, तुम्हारे इन बाणों से ।।

मत भूलो अपराध, जो किया था कोरवो ने ।

लेलो अपने अपमान का प्रण, जो लिया था पांडवो ने ।।

अंत करो सभी महान योद्धाओं का, करके उनका उद्धार ।

© All Rights Reserved