...

6 views

मीरा बाई


बहुत खूबसूरत है मेरे ख्वाबों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और उन्हीं पर खत्म।

कृष्ण आत्मा है, परमात्मा है,
सृष्टि का हर एक कण, हर एक क्षण है।
पूरी सृष्टि के वो पालनहार हैं,
मेरे दिल की गहराइयों में बसे हैं वो।

मेरे सुख-दुख के साथी, मेरे जीवन के हर पल के साथी,
वो पालनहार है, उन्हीं से सृष्टि की उद्धार है।
वो हर कष्ट को हर लेते हैं,
बस ऐसे ही हैं मेरे श्याम मुरारी।

वो हैं...