...

18 views

तुम लड़की हो
धीरे बोला करो, तुम लड़की हो,
ढंग से चला करो, तुम लड़की हो,
नज़रें नीची रखा करो, तुम लड़की हो,
घर का काम किया करो, तुम लड़की हो,
दुपट्टा रखा करो, तुम लड़की हो,
छोटे कपड़े ना पेहना करो, तुम लड़की हो,
घरवालों का खयाल रखा करो,तुम लड़की हो,
धीरे हँसा करो,तुम लड़की हो,
पढ़-लिखकर क्या करोगी,तुम लड़की हो, घर पर रहा करो, तुम लड़की हो
ज्यादा ज़बान मत किया करो, तुम लड़की हो।

मुझे अफसोस है कि मुझे ये लिखना पड़ा।

माँ, बहन, बेटी, बीवी इन सबका भविष्य आप बदल सकते है।


© dinesh@M