...

8 views

जो फ़िराक़ में ना डूबा वो भला शायर क्या है
मैंने सुना है नगमा तेरी दिलकश निग़ाहों का
मैं वाक़िफ हूं उस तराने से
जो तेरी मुस्कान से निकली फिज़ा में है

अक्सर मैंने चाहा तेरा वो चेहरा दरख़्शाँ
मांगा तर्ज़-ए-मोहब्बत जो तेरी पनाहों में है

लेकिन मुझे मालूम नहीं कोई रास्ता
जो...