
6 views
गलिया मोहब्बत वाली....
मोहब्बत में घायलों की गिनती ज्यादा है,
हर गली में कई टूटी हुवी मोहब्बत दबी है,
कही बेवफाई तो कही कुर्बानी है,
कभि जाना उन मोहब्बत वाली गलियों में,
हर दीवार में दफन है कही कहानियां मिलेगी,
सर्द गर्म हवाएं और वक़्त की मिट्टि की छुपाके बैठी है राज़,
हाथो से मिट्टी हटा के देखना कही नाम दिख जायेगे,
कही डम तोड़ने वाली कही इंतज़ार करती मोहब्बत,
कही मोहब्बत में बिखरती और निखरती ज़िन्दगी,
जाना कभी फुर्सत से मोहब्बत वाली गलियों में,
क्या पता कोई कहानी आपकी कहानी से भी मिलती हो।
© confusioncreate
हर गली में कई टूटी हुवी मोहब्बत दबी है,
कही बेवफाई तो कही कुर्बानी है,
कभि जाना उन मोहब्बत वाली गलियों में,
हर दीवार में दफन है कही कहानियां मिलेगी,
सर्द गर्म हवाएं और वक़्त की मिट्टि की छुपाके बैठी है राज़,
हाथो से मिट्टी हटा के देखना कही नाम दिख जायेगे,
कही डम तोड़ने वाली कही इंतज़ार करती मोहब्बत,
कही मोहब्बत में बिखरती और निखरती ज़िन्दगी,
जाना कभी फुर्सत से मोहब्बत वाली गलियों में,
क्या पता कोई कहानी आपकी कहानी से भी मिलती हो।
© confusioncreate
Related Stories
11 Likes
1
Comments
11 Likes
1
Comments