हक।
#सड़क
आधा सड़क सरकार का,
आधा सड़क निर्माणकार का;
आधा सड़क बेघर यार का,
और आधा सड़क ख्वाबों में बसे गरीब के संसार का,
हक कौन ले जायेगा और किसका मारा जायेगा ,
राह खड़े सभी है, देखो इंतजार कौन कर पाएगा,
की तरस रही आंखे किसी की उम्मीद में बस एक आसरे की,
लालच भरा है...
आधा सड़क सरकार का,
आधा सड़क निर्माणकार का;
आधा सड़क बेघर यार का,
और आधा सड़क ख्वाबों में बसे गरीब के संसार का,
हक कौन ले जायेगा और किसका मारा जायेगा ,
राह खड़े सभी है, देखो इंतजार कौन कर पाएगा,
की तरस रही आंखे किसी की उम्मीद में बस एक आसरे की,
लालच भरा है...