...

5 views

वो दोस्त 👀🫂
कुछ लोगों का साथ , गम भुला देता है
हर पल हमको मुस्कुराना सीखा देता है
कोई हो ना हो वो है तुम्हारे साथ ,
तुम्हारा अकेलापन भी तुमको यह बता देता है
तुम्हारे लाख गलती के बाद भी ,
तुमको वो दिल से अपना लेता है ।
वो दोस्त तो हैं , पर दोस्त नही
तुम्हारा दिल उसको जिंदगी बना लेता है ।
उसके साथ बिताया हर लम्हा ,
तुम्हे खुदसे प्यार करा देता है ।
दुरिया भी उन नजदीकियो को न मिटा पाए ,
इस दिल में ऐसी जगह वो बना लेता है ।
© Saumya singh