...

11 views

एक लड़के कि लाइफ इतनी आसान नहीं होती जितनी दिखती है 🤔
एक लड़के कि लाइफ इतनी आसान नहीं होती जितनी दिखती है जेसे 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔

जब कोई पूछता है घर में क्या हुआ है खुशी से उछल कर बोलते है बेटा हुआ है

बेटा होने की खुशी इतनी होती हैं पूरे गांवों में मिठाई बांटी जाती हैं

पार्टी करी जाती है खाना पीना बहुत सारी खुशियां मनाई जाती है 🤟🤟🤟

बेटे के बोलने से पहले सबकुछ मिल जाता है अगर बेटा रो दे पूरा घर सर पे ले लेता है क्योंकि
वो सबका लाडला है

फिर धीरे धीरे बेटा बड़ा होता है उसकी पढ़ाई खतम होने पर उसकी नौकरी लग जाती है

बेटा नोकरी कर रहा है कमा रहा है ये देख सब उसकी शादी की सोचते है

रिश्ता देख शादी भी कर देते है बिना पसन्द की शादी में कोन खुश होता है फिर क्या

बेटा घर वालो से दूर रहकर नोकरी करने लगा फिर धीरे धीरे उसकी जरूरत भी बढ़ने लगी और परेशानी भी बढ़ने लगी फिर क्या था

घर की जरूरत पूरी नही हो पा रही थी और जॉब की अलग प्रॉब्लम थी वो बीवी को भी क्या बताएं

वो सारी प्रॉब्लम अपने तक रखता और वो ड्रिंक करने लगा और सबसे दूर दूर रहने लगा और अपनी प्रॉब्लम को अपने तक रखता और घर वालो को यही लगता था की उनका बेटा बदल गया है लेकिन वो बेटा क्या बोले बेटा बदला नही

बस उसकी जरूरत बढ़ गई है और जॉब की प्रॉब्लम हो गई है वो बेटा क्या बोले बूढ़े मां बाप को जो जरा सी टेंशन झेल नहीं सकते

वो बेटा क्या बोले बूढ़े मां बाप को जो बीमार रहते है

वो पति क्या बोले अपनी पत्नी को जो घर की प्रॉब्लम उसको बता रही है और वो अपनी प्रॉब्लम किसे बताए वो सिर्फ सुन कर सबकी प्रॉब्लम सुन कर बस चुप रहकर अपने दर्द अपने अंदर रख सकता है

यही कारण है की उनका लाड़ला बदल गया है

यही कारण है उनका पति बदल गया है

यही कारण है बच्चों का पिता बदल गया है

बदला। पढ़ रहा है उसको कारण उसकी जरूरत बहुत बड़ी है काम बहुत कम जिससे सबकी खुशियां लेकर अपने घर वालो को दे सके

वो अपने दर्द को अपने अंदर रख कर सबकी नजर में सिर्फ ये बन जाए की वो बदल गया है

बदलता कोई नही है जिम्मदारिया बदल जाती है
और सोचने का नजरिया अगर हम हम अपनी जरूरत को थोड़ा थोड़ा कम करके चले और थोड़ी प्रॉब्लम को थोड़ा थोड़ा बाट कर चले हमें लोगो पे नही अपनो पे अपनी फैमिली को समझने की जरूरत है

हम ये सोचकर अपनी फैमिली को कुछ भी नही बताते ये गलत है उनको फिर भी तो टेंशन होती है

ये सोचकर उससे भी ज्यादा टेंशन होती है
अगर हम आराम से भी थोड़ा थोड़ा प्यार से बता दे तो मां बाप है उन्होंने हमे बड़ा किया है वो तुमको तुमसे jada जानते है

क्योंकि तुमको प्रेशान देख वो तुमको देख कर समझ जाते है की बच्चे दुखी है

मां बाप हमको सही राह सही रास्ता सही सलाह भी देंगे

और थोड़ी सी प्रॉब्लम अपनी पत्नी को भी बताई वो कुछ तो अपनी जिम्मेदारी निभायेगी वचन इसलिए लिया जाता है कोई मुसीबत भी हो हर हाल में तुम्हारे साथ है

लेकिन ये सब तभी होगा जब तुम उन्हें अपनी प्रॉब्लम बताओगे अपने अंदर रखोगे तुम्हारी प्रॉब्लम काम नही होगी बस जिंदगी तो होगी उसमे कोई खुशी नही होगी ना कोई उम्मीद क्योंकि सब तो तुमसे दूर हो रहे हैं तुम कुछ कर नही सकते

अकेले रहने से अच्छा है अपनी खुशी थोड़ी थोड़ी बाट कर जीते हो वैसे अपने दुख और प्रॉब्लम को भी बाटना चाहिए

फिर खुशी आपके पास है उसे कोई नही छीन सकता क्योंकि किसी भी मुसीबत में परिवार साथ है वहां कोई भी मुसीबत नही रुकती 🥰🥰🥰🥰

© hatho ki lakiren aur kuch nhi......