...

42 views

बहुत याद आता है मुझे...
बहुत याद आता है मुझे
तुम्हारा वो छिपकर मुझे देखना

बहाना बना कर, मेरे घर आ जाना
और जाने से पहले
एक बार मेरी तरफ देखना

जब देखूं तुम्हे
तो अपनी नज़रे फेर लेना

सब पर चिल्लाना
पर मेरे सामने शांत हो जाना

मेरे कुछ पूछने पर
तुम्हारा हकबका जाना

बहुत याद आता है मुझे।




© aesthetic.words