...

11 views

वक़्त ठहरता नहीं
वक़्त ठहरता नहीं, चलता ही रहता है,
साया बनकर हमें हर पल सताता है।

मुसीबतों के संग चलना पड़ता है हर रोज,
जीवन के सागर में लहरें हमें बहलाता है।

ज़िंदगी की राहों में हमें आगे बढ़ना है,
वक़्त का साथ निभाना हमें सिखाता है।

हर क्षण का महत्व समझकर आगे बढ़ें,
वक़्त ठहरता नहीं, चलता ही रहता है।
© Simrans