...

7 views

गुज़ारिश
कुछ लम्हें ख़ामोशी के तुम हमारे संग काट लेना,
कुछ पल ग़म के कुछ ख़ुशी के हमारे संग बाँट लेना ।।

कभी खुश हो कर गले लग जाना, कभी प्यार से सर सहलाना...