...

1 views

गलत कौन था
गलत कौन था, तुम या हम
हमने तुम्हें तुमने हमें गलत बताया था।
ना हम गलत थे ,ना तुम गलत थे
यह बात हमें उस वक्त कयो नहीं समझ आया था।
गलत तो वह वक्त था ,जिसने वह हालात बनाया था।
हमारी ना समझी समझ नहीं पाई उस वक्त की हकीकत को, हमने भावनाओं में बैहकर, ये कैसा कदम उठाया था।
काश उस समय हममेे थोड़ा संयम होता,
और उस वक्त में थोड़ा ठहराव ।
ना मैं गलत होता ,
ना तुम गलत होते ,
ना तो वक्त गलत होता,
ना ही हालात ।
अनजान(प्रिंस)





© अनजान(प्रिंस)