...

29 views

सत्य
किसी भजन के भाव का अर्थ सत्य है
यदि शब्दों में उलझ गए तो व्यर्थ सत्य है

अनंत तक फैला हुआ अंधेरा असत्य का
और टिमटिमाते प्रकाश लिए गर्त सत्य है

सूर्य ने प्रभा भेजा केवल दिशा दिखाने को
धरा पर जो ये प्रकाश है वो अर्ध सत्य है

जिसके बस प्रकाश से जिवित ये जग हुआ
सोचो क्या-क्या करने में वो समर्थ सत्य है

पहले सत्य को छूने के योग बनो अभी तुम
नहीं तो तुम्हारे भाग्य में अनर्थ सत्य है

वही प्रबल ज्ञान है जो उलझे ना तर्क में
असीम ज्ञान का एक मात्र शर्त, सत्य है
© प्रियांशु सिंह