वो पुराने दिन
यादों के झरोखों से झांकती हुई.....
उन पुराने दिनों की तस्वीर
जब आँखों के सामने आती है
याद करके फिर उन हसीन पलों को
होठों पर हंसी और आँखों में नमी छा जाती है,,,!!
बैठते थे सब पूरे दिन एक दूजे के साथ....
इतवार की वो छुट्टी अपनो के संग
कुछ ऐसे ही बीत जाती थी
अपनो के साथ बिताये इन पलों में
जिंदगी बड़ी खूबसुरत सी नज़र आती थी,,,!!
गलती से भी, जो हो जाती थी कोई गलती.....
मम्मी की डांट के डर से
पूरी की पूरी रूह कांप जाती थी
होती थी गलती सिर्फ एक की
लेकिन पिटाई की बारी सबकी आती थी,,,!!
बड़े...
उन पुराने दिनों की तस्वीर
जब आँखों के सामने आती है
याद करके फिर उन हसीन पलों को
होठों पर हंसी और आँखों में नमी छा जाती है,,,!!
बैठते थे सब पूरे दिन एक दूजे के साथ....
इतवार की वो छुट्टी अपनो के संग
कुछ ऐसे ही बीत जाती थी
अपनो के साथ बिताये इन पलों में
जिंदगी बड़ी खूबसुरत सी नज़र आती थी,,,!!
गलती से भी, जो हो जाती थी कोई गलती.....
मम्मी की डांट के डर से
पूरी की पूरी रूह कांप जाती थी
होती थी गलती सिर्फ एक की
लेकिन पिटाई की बारी सबकी आती थी,,,!!
बड़े...