...

22 views

“मेरी हर छोटी-बड़ी जिद्द को,हँसकर पूरा कर जाते हैं,मेरे पापा हमेशा मुझे,अँधेरों में भी राह दिखाते हैं!!"
“मेरी हर छोटी-बड़ी जिद्द को,
हँसकर पूरा कर जाते हैं,
मेरे पापा हमेशा मुझे,
अँधेरों में भी राह दिखाते हैं!!"

“हमारी खुशियों के लिए,
सुबह से काम में लग जाते हैं,
इतना थके होने के बाद भी,
वो हमारे लिए हर पल मुस्कुराते हैं!!"

“ख्वाहिशें पूरी करने को हमारी,
वो कतरा-कतरा जोड़ जाते हैं,
और खुद बीमार होने...