...

6 views

तुम्हे कितना याद करते हैं पापा
क्या बताएं तुम्हे कितना याद करते हैं पापा
दिन सूने से तुम बिन गुजरते हैं पापा
अभी भी बड़े हैं ये जूते तुम्हारे
गिरते गिरते ही मुझसे संभलते हैं पापा

अब समझ पा रहे क्यूं पहनते थे पुराने कपड़े
तपती धूपों से आके भी सहते थे हमारे नखरे
तुम्हारे पीछे से दुनियां हसीं थी हमारी कितनी
तुम बिन कितने मुश्किलों से गुजरते हैं पापा
क्या बताएं तुम्हे कितना याद करते हैं पापा


अब ये बेटा नालायक बड़ा हो गया हैं
आओ देखो ना अपने पैरों पे खड़ा हो गया है
तुम्हारे जैसे ही थोडा बहुत करने लगे हैं
अब हम भी धूप में ही निखरने लगे हैं
आओ अब ना हम कुछ लाने को कहेंगे
नही फिर से वैसे कमाने को कहेंगे
ना होगी कोई भी अब नाराजगी हमसे
मां का अच्छे से हम ख्याल रखते हैं पापा
क्या बताएं तुम्हे कितना याद करते हैं पापा


देखो भाई भी कंधा मिलाने लगा है
जिम्मेदारियां भी उठाने लगा है
सोचते रहते थे जिसके बारे में हरदम
वो भी अब सबको सिखाने लगा है
मिल के रहते हैं जैसा आप चहते थे
अब नही भाई से यूं झगड़ते है पापा
क्या बताएं तुम्हे कितना याद करते हैं पापा


बहन भी नही जिद करती अब कभी भी
समझ जाती है बातें अब इशारे से भी
हां अपनी बाते अब मुझसे छुपाने लगी है
नाम नही लेती भैया बुलाने लगी है
अब तो सभी की लाडली है वो
सब बहन को बहुत प्यार करते हैं पापा
क्या बताएं तुम्हे कितना याद करते हैं पापा


© Anjaan