...

6 views

जन्म दात्री
नित सहकर जीवन संघर्ष
सुरभित करती हो अन्तर्मन
सारे कष्टों का कर देती निराकरण
मेरी जन्म दात्री तुझे मेरा नमन
हे जन्म दात्री तुझे मेरा नमन


बड़े हो कर तुम सम्भल जाओ
अपना निर्णय खुद ले पाओ।
न देती तब भी कोई दखल
मेरी जन्म दात्री तुझे मेरा नमन
हे जन्म दात्री तुझे मेरा नमन

मन हो कटुवाणी से आहत
भीतर तक रूह छननी कर जाओ
आशीष देते लगाती ना एक दम
मेरी जन्म दात्री तुझे मेरा नमन
हे जन्म दात्री तुझे मेरा नमन

खुशहाल हो या हो दीन
कभी न समझे तुमको हीन
ममता का सागर लुटाती एक सम
मेरी जन्म दात्री तुझे मेरा नमन
हे जन्म दात्री तुझे मेरा नमन

जीवन मुसीबतों का गिर बन जाए
इस अंधकार में कुछ सूझ न पाए
अपार हो सुख खुदा करे करम
हे जन्म दात्री तुझे मेरा नमन
हे जन्म दात्री तुझे मेरा नमन

वैष्णो खत्री वेदिका
से. नि. शिक्षिका
केंद्रीय विद्यालय क्र.1छिन्दवाड़ा