...

2 views

घुल जाना
मैंने तुमसे प्यार ही नहीं किया बल्कि
मैं तुम में घुल गया
जैसे मक्खन घुला हो दूध में
जैसे हिमोग्लोबिन घुला हो रक्त में
मैं घुल गया ऐसे ही
जैसे नदी घुल जाती है, सागर में
जैसे गंध घुल जाती है हवा में
जैसे मिठास घुल जाती है मिठाई में

तुम बिन मैं पीला पड़ जाऊंगा
उस पीले पड़ गए पत्ते की तरह
जिसका हरित सुख गया हो
मैं तड़फ जाऊंगा
बिन पानी के मछली की तरह
मैं लुप्त हो जाऊंगा, तुम्हारे बिना
जैसे हवा में लुप्त हो जाती है, वाष्प

मैंने तुम्हें सिर्फ प्यार नहीं किया
मैं तुम में घुल चुका हूं हमेशा के लिए

©jhshrilal
© All Rights Reserved