...

6 views

बुलंद हौंसले
यूँ ही कोशिशों से मुश्किलें आसान होती हैं,
मिलकर चलने वालों पर मंजिलें महरबान होती हैं।
लेकिन प्रथम आ जाने से और हो जाने से फेल,
नहीं समाप्त हो जाता जीवन का खेल।
वास्तविक जीवन जीने के लिए....
बडा़ संघर्ष करना पड़ता हैं।
जिंदगी को जीने के लिए हर मुश्किल का,
ड़टकर सामना करना पड़ता है।
निरंतर लगे रहना ही सफलता पाना है,
हमनें तो यही जिंदगी का रहस्य जाना है।
करोगे यदि तुम निंरतर मेहनत,
तो निश्चित ही सफलता पाओगे।
जिंदगी जीओगे शान से तुम,
हर मुकाम पर पहुँच जाओगे।
ग्रहण करना विद्या का एक महान तप होता है,
विद्यार्थी जीवन, जीवन का स्तम्भ रूप होता है।
चलो जिंदगी के हर मोड़ पर स्वच्छंद भाव से,
उठो-गिरो, गिरो-उठो़ तुम बडे़ ही आदाब से।
यही विद्यार्थी जीवन है जिससे तुम महान बन पाओगे,
पढोगे-लिखोगे मन लगाकर तो कुछ बड़ा कर दिखाओगें।
© All Rights Reserved