...

30 views

औकात किसकी कितनी
कह दो उस तूफान से कि जिसने मेरा घौंसला उड़ाया है
उसकी औकात नहीं है कि वो मेरा हुनर छीन ले जो मेरी माँ ने सिखाया है
माना कि वो जीत गया है एकबार, मगर मेरा हौसला नहीं हराया है
सोचें गर ध्यान से तो तूफान का भी मैंने फायदा उठाया है
तोड़ दिया है जो उसने, उससे मजबूत घर बनाया...