...

26 views

दिया बहुत ही प्यार, पर रह गया संस्कार
ख़ुदा ने गोद में दी प्यारी बिटियाँ
खुशियों से उछल पड़ा हमारा जहान
प्यार दिया जिसे अचूर, लाड़ किया हमनें भरपूर
बिटियाँ को बनाया बेटा सामान त्रिशूल

अच्छा खिलाया, बेहतर पढ़ाया
परछाई बन बिटियाँ को संकोची माहौल से बचाया
समझ अपना स्वाभिमान बना चुके हैं शक्तिमान
निसंदेह दिया बहुत ही प्यार, पर रह गया संस्कार

पिता ने खोजा बिटियाँ के लिए घर और पति एक सुनहरा
बाद बिटियाँ ने लगवा दिया मायूसियों का जहाँ पहरा
पिता का स्वाभिमान साथ और था स्वभाव निराला
हो रहा घर अंधकार, रहा करता था जहाँ उजियाला
-x-x-x-

मन में सुसज्जित विचार :
आजतक किसी कुंवारे लड़के के माता पिता
वृद्ध आश्रम नहीं गए
लड़कियों को शिक्षित ही नहीं संस्कारी भी बनाए
क्योंकि संस्कारी होना ही असल समझदारी हैं।।

शिक्षित लड़की मकान को घर बनाती हैं
पर समझदार लड़की घर को स्वर्ग बनाती हैं।।

कटु पर सत्य :
पैसा तो वैश्या भी कमाती हैं
ईज़्ज़त कमाना जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए।।

मुश्किलें तो सच हैं जीवन का
पर मुश्किल के समय परिवार के साथ खड़ा रहना ही मनुषार्थ हैं।।

धन्यवाद।।
@Lawsacerdos