...

11 views

अविरल संगीत
न हो भयभीत,
सुन हृदय का अविरल संगीत।
है जो अद्वितीय,
हो निर्बल या मजबूत वितीय।

देन देख अनूठी,
धडकनें न कहें कहानी झूठी।
ईश्वरीय सौग़ात,
सुनायें बुजुर्गों की भांति बात।

बगैर देख रूके,
करें प्रयास निरंतर बिन थके।
थमें तो समाप्त,
दें संदेश न कर जीवन आहत।

मुश्किल से मिलें,
भांति पुष्पों के हरदम पे खिलें।
भेंट ये है अमूल्य,
कोई नहीं इसके देखो अतुल्य।

© Navneet Gill