...

2 views

बुआ का नैहर आना
बुआ जब भी नैहर आती
गांव पहले से जड़ा ज्यादा बदल गया होता
बुआ भी तो कोई सात आठ साल बाद ही आती

बुआ का आना गांव में बसंत की तरह उतरता
भतीजे बुआ के कंधे से एक हाथ ऊपर लंबे हुए मिलते

बुआ गांव के कितने की चक्कर लगाती
जब जिस घर जाती
भौजाई पैर धोती
सिंदूर लगाती
ठिठोली करती
चटक रंग पहिना करिए बबुनी
जल्दीये बूढ़ा जाना है क्या

आठ दस साल बाद नैहर आई लड़की
दीवारों को छू कर बतिया रही है
खोज रही है खपरा वाला घर जो पक्का हो गया है
बगीचे में अपने पसंद के आम जामुन का पेड़ देखने को हुलस रही
संजोग से जो गांव की दूसरे घर वाली जो बेटी आई हो उसी वक्त
दोनों नंगे पांव एक दूसरे की तरफ भागती
किसी पगडंडी पर बैठी देर तक विलापती
धान के खेत का बालियां कांपती

मुझे नहीं पता मेरे बचपन की बड़ी वाली बेटियां जब मिलती तो इतना क्यों रोती
उनके दुख सुख में महीन अंतर होता
ये पुरानी कुर्सी पुराने चौकी को भी अपने नेह से भर देती

बदल सी गई है बुआ
अब पहले जैसी खूब तीखा नहीं खाती
फीकी दाल की आदत हो चली है
प्याज पकोड़ी पर कटोरी भर चटनी चाट जाने वाली बुआ कितनी धीमी और चुप हो गई थी

ये जितने दिन नैहर रहती एक जगह न ठहरती
सब घर की नई दुल्हन से मिल आती
चचेरा भाई के चार महीना का बच्चा मीस देती
भाभियों के रखी साड़ियों में लगा देती फाल
हाथ सिलाई से आस पड़ोस के नवजात बच्चों का झबला सील कर रख देती

ये रहती तो दुआर की गाय खूब दूध देती
अस्कावनी माई का टीका सिंदूर कर के लड़के बरियाती जाते,
बुआ लटपट से दूल्हा परिछ आती
गांव में बेटियों के परिचय नहीं होते
वो बेटियां होती है
घर से बाहर तक बोलती बतियाती

ये लंबे समय नहीं रुकी कभी नैहर
पंचाग देख जल्दी ही जाने का दिन बन जाता
अतिदार पटीदार की भौजाई इनके खोइछ में
ब्लाऊज पीस कोई साड़ी डाल देती
इनका जाना सुन आस पास की बहनें कॉपी में इधर उधर का गीत लिखवाने आ जाती

लड़कियां चली जाती
भतीजे का मुख चूम
भाभी को अंकवारी भर
मां के फोटो में अपनी आंख सूखाते

इनके जाते ही बिसुक जाती दुआर की गाय
बैल हल जोतते जल्दी थकते
सब चिड़िया चुनमुन पता नहीं कहां लुका जाते

तमाम बगीचे से होती पक्की सड़के
किसी लाल बस से बेटियों को लेकर चली गई है

रात हहराकर गिरी हरे पेड़ की कोई डाली पता करो
बेटियां बहनें उदास किसी परेशानी में तो नहीं..