...

1 views

उस, एक दिन की बात
उस, एक दिन की बात
हर दिन याद आती है
क्या कहूं आपसे
आपकी ख्वाब सताती है

भूलने से भी नहीं
वह पल जाती है
हर पल हर लम्हा
आपकी याद तड़पाती है

मुस्कुरा कर गमगीन हो जाता हूं
ऐसी सुहानी बरसात होती है
सुखन दिल
आपकी टिप्पणी की याद आती है

हंस कर खिल जाता हूं
बड़ी वह...