...

8 views

हमसफर
तू जो पास हो, तो हर रास्ता सही लगता है,
तेरी मुस्कान में हर ग़म छुपा सा लगता है।
तेरे साथ चलूं, तो फिजा में भी खुशबू है,
तू है तो हर पल जैसे सपना सा लगता है।

हाथों में तेरा हाथ हो, तो कोई डर नहीं,
संग तेरे हर मुश्किल आसान लगती है।
तेरी आवाज़ में जो सुकून है, वो कहीं...