...

14 views

मुझे अच्छा नहीं लगता
शादीशुदा महिलाओ को कुछ बाते अच्छी नहीं लगती, पर वे किसी से कहती नहीं ,उन्ही एहसासों को इकट्ठा करके एक कविता लिखी है।

" मुझे अच्छा नही लगता"

मैं रोज़ खाना पकाती हूं,
तुम्हे बहुत प्यार से खिलाती हूं,
पर तुम्हारे जूठे बर्तन उठाना..
मुझे अच्छा नही लगता...!

कई वर्षो से हम तुम साथ रहते है,
लाज़िम है कि कुछ मतभेद तो होगे,
पर तुम्हारा बच्चों के सामने चिल्लाना..
मुझे अच्छा नही लगता...!

हम दोनों को ही जब किसी फंक्शन मे जाना हो,
तुम्हारा पहले कार मे बैठ कर यू हार्न...