...

2 views

जीने के तरीके
ख्वाबों में देखता हूँ तो चारों तरफ
खुशी ही खुशी नज़र आती है
खुली पलकों से निहारूँ तो
तितली की तरह फ़ुर् से उड़ जाती है
न जाने मेरी जिंदगी मुझे क्यों इतना रिझाती है
मुस्कुराता हूँ तो लबों पर छा जाती है
आँखों में छुपाता हूँ तो नदियों सी बहने लगती है
न जाने क्यों मेरी जिंदगी नये नये रुख अपनाती है
जीना चाहता हूँ तो हर कदम में
दीवार बनाती है
मरना चाहता हूँ तो हाथ अपनी ओर
खींच लेती है
वो प्यार मुझसे बहुत करती है
पर जीने के तरीके मुझे बताती है
जीवन के हर कागज पर लिखा
रहता मेरा हिसाब है
हिसाब के कागजों की बनी डायरी
मुझे हर पल नए अनुभव कराती है
मैंने सीखा है जीना इन्ही अनुभवों से
मेरी ज़िंदगी मुझे हार मानने नहीं देती है।

© hemasinha