...

17 views

उस दिन,मेरा रूह कांप उठा!

भले ही वह एक छोटी बच्ची हो, या एक युवा महिला
एक वृद्धा हो, या एक किशोरी,
अपना दर्द छुपाकर हम सब मुस्कुराए!

सब नहीं, पर है कुछ आदमी जंगली,
अपना दर्द छुपाकर हम सब मुस्कुराए!

जब भी सोचती उस दिन के बारे में,
मेरा रूह कांप जाता,मैरी आंखो से नदियाँ बह जाती,
अपना दर्द छुपाकर मै भी मुस्कुराई!

उस दिन जब उसने मुझे छूआ,
उस दिन जब उसने मेरी कमर को छूआ,

मुझे पता था कुछ गलत हो रहा है मेरे साथ,
पर क्या ?पता नहीं।
मैं 9 वर्ष की छोटी बच्ची समझ ना पाई,
मैं समझ ना पाई !

उस दिन भी आंखो से नदियाँ बहकर,
मै युक्तिका............मुस्कुराई !

Hello...my dear readers, the day I wrote this my mood was too upset because of some reasons I remembered this, and my pain came out as a poem😅🥲. This is not a truth based poem because this is itself a true poem .A scary incident I faced . BTW...this was my first writing to have this much love by you guys..thank you so much.




© yuktika_sarkar