कोई समझाए मेरी माँ को
आठ साल घर में रह कर मैंने यह जाना,
एक दिन में कितना काम करती है मेरी माता
खड़े रह कर सारे काम,
देखते देखते निकल जाता है दिन
कोई काम नहीं बताती मुझे करने को,
कहती है तू पढ़!
कोई समझाए मेरी माँ को,
कि कभी कभी आलसी होना भी जरूरी है
पहले सबके पसंद का भोजन,
नहीं है कोई...
एक दिन में कितना काम करती है मेरी माता
खड़े रह कर सारे काम,
देखते देखते निकल जाता है दिन
कोई काम नहीं बताती मुझे करने को,
कहती है तू पढ़!
कोई समझाए मेरी माँ को,
कि कभी कभी आलसी होना भी जरूरी है
पहले सबके पसंद का भोजन,
नहीं है कोई...