...

11 views

लगन
लगन जो बाकी दिल में तेरे
चल तू फिर थोड़ा तो सफ़र में
मुश्किल है जो भी सारी तेरी
होगी खत्म लड़ के सफ़र में

लगन जो बाकी दिल में तेरे
लगन जो बाकी दिल में तेरे

होंसला रख लें तू तो इतना
कट जाएं पंख फिर भी है उड़ना
जो भी दुनिया तोहमत लगाएं
फिर भी तुझको सफ़र में ना रूकना

लगन जो बाकी दिल में तेरे
लगन जो बाकी दिल में तेरे

ऊंची ऊंची मंजिल है देखो
पर क्यों डरना है इससे तुमको
जो भी ख्वाब है दिल में तेरे
याद रखना हर पल उनको

लगन जो बाकी दिल में तेरे
लगन जो बाकी दिल में तेरे

तुझसा कोई यहां नहीं है
ऐसा दिल को समझा दे तू तो
जितने भी ग़म है दिल में तेरे
देख के मंजिल भूला दे तू तो

लगन जो बाकी दिल में तेरे
लगन जो बाकी दिल में तेरे

डूबी हुई जिंदगी है तेरी
साहिल भी मिल जाएगा इक दिन तुझको
निराशा से तू ना कभी हारना रे
जीत की आशा जिताएंगी तुझको

लगन जो बाकी दिल में तेरे
लगन जो बाकी दिल में तेरे

दरिया बनाके उम्मीदों का तुम
रखना दिल में हरदम उसको
वज़ह ना ढूंढ ऐसी कोई
जो कर...