...

24 views

आम आदमी के अच्छे दिन
आम आदमी के अच्छे दिन आते हैं
चुनाव के चार साल बाद
क्योकि सियासत में चुनाव
जितने के चार साल बाद
नेता जी को याद दिलाया जाता
पत्रकारों और विपक्षी दल द्वारा
उनके चार साल पुराने किये वादो को

मात्र एक साल में नेताजी
स्कुल अस्पताल मंदिर
की नींव रखते की पांच साल पुरे हो जाते
फिर नेता जी रैलियों में
फिर कह देते अपने वही पुराने भाषण



© Pandey