...

42 views

एक सफ़र
अभी अभी तो पाया है
सही रास्ता
अभी अभी तो मिली है
सही डगर
अब कुछ और नहीं
है सुझता
बस में और मेरा
सफर
अनभिज्ञ हूं हर बात
हर बात से हूं
बेखबर
बस मैं और ...


दिशाएं स्वयं है
बुलाती
हवाएं पथ है
दर्शाती
वक्त भी मुझसे पुछकर
अब करता है 'सहर'
कैसी अब बेला, कैसा
अब प्रहर
अनभिज्ञ हूं हर बात
हर बात से हूं
बेखबर
बस मैं और ...

अनगिनत बिजलियां
गिरे
तुफान शोर मचाता
फिरे
लाखों चाहे उठ्ठे
भंवर
हो न अब मुझ पर
असर
अनभिज्ञ हूं हर बात
हर बात से हूं
बेखबर
बस मैं और ...

जब पथप्रदर्शक मौजूद
हर पल
फिर किस बात की
है चिंता
फिर किस बात का है
भय
जब है कृपादृष्टि उनकी
फिर कैसी प्रतीक्षा
अब तो मुझको हरपल
नजर आती है डगर
अनभिज्ञ हूं हर बात
हर बात से हूं
बेखबर
बस मैं और ...

न वक्त न बाधाएं
न निराशा न आशाएं
अब मुझको न रोक
पाये
न साथी न कांरवा
चाहिए
बस अब मंजिल पर
ठहरी नज़र
अनभिज्ञ हूं हर बात
हर बात से हूं
बेखबर
बस मैं और ...

स्वरचित © ओम 'साई' ०३.०८.२०२१

#Poetry #Hindi #philosophy #inspiration #writco #Life #Life&Life

© aum 'sai'