...

5 views

बस इक तुम्हारा चहेरा, इक तुम्हारी आंखें
टूटे हवा के पर से उसका नाम लिख दू...
हाथों का पत्थर भी तेरे नाम कर दू,
नाम तीर बनकर उतर जाए तुम्हारी रूह में
हर रंग से मौसम तुम्हारे नाम, ऐसा नाम लिख दू...

तुम्हारी ज़ुल्फो की छाव से सूरज (रवि) टूट के बिखर गया......