...

10 views

मेरा बचपन
बहुत ही याद आता है मेरा बचपन,
ना जाने किस भीड़ में खो गया मेरा बचपन,
वो मिट्टी के खिलौने,
वो लुकाछिपी के खेल,
वो कागज़ की नांव,
वो बचपन का झूला,
हर वक्त चेहरे पर रहने वाली मुस्कान,
क्लास में सहेलियों के साथ मस्ती,
खट्टी मीठी बेर का स्वाद,
सहेलियों की टोली,
दादी मां की कहानी,
खुशियों से भरा था बचपन,
न जाने किस भीड़ में खो गया मेरा बचपन।