...

18 views

उत्तरदाई कौन,,,??
दिल घबरा जाता है,
जब देखती हूं, छोटी छोटी बच्चियों के प्रति होता दुर्भाव, बलात्कार एसिड जैसी दिल दहलाने वाली घटनाएं, क्या बाहर,,,,, क्या खुद के घर में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं।
सोचती हूं,ये समाज किस ओर जा रहा है,,
लोगों की मानसिकता कितनी विकृत हो चुकी है,,,
वो जिस्मानी आग में कितने अंधे हो गए हैं। उन्हें ग़लत कृत्य करते हुए कोई ग्लानि नहीं होती,,,, ये समाज किस ओर जा रहा है,,,,,??
मैं मानती हूं इसका प्रमुख कारण उनकी परवरिश है, उनके माता-पिता के आचरण हैं उन्हें संस्कार ही नहीं मिलें हैं ऐसे जो उन्हें दिशाहीन होने से बचा सकें,गलत कुकर्म करने से उन्हें रोक पायें,आज की परिस्थितियां, सोशल मीडिया, इन्टरनेट, मोबाइल,ये सब भी बहुत उत्तरदाई है,,, ग़लत कृत्य के लिए।
सब कुछ दीजिए अपने बच्चों को पर कुछ अच्छे संस्कार जरूर दीजिए,,, डिजिटल युग में भी संस्कार की पाठशाला घर में ही है।
© वैदेही