...

7 views

जब अपने पराए होते हैं
जब अपने पराए होते हैं
अंतर्मन खुद कैसे खोता है
मुस्कान रहती है चेहरे पे
पर दिल अंदर से रोता है

वो बात पुरानी उनसे हुई
वो बनी कहानी उनसे हुई
वो एक एक बात कही उनकी
वो एक एक बात सुनी उनकी
सब कुछ दिल ग़म में डूबोता है
जब अपने पराए होते हैं
अंतर्मन खुद कैसे खोता है

दिन की वो शुरुआत उन्हीं से
रातों के भी ख़्वाब उन्हीं से
चाँद...