अपनों के दिए घाव
काश दिल के दर्द की दवा होती,
कोई दवा जो दर्द गायब कर देती,
इश्क़ में तो बहुत घायल होते हैं,
पर कई बार अपने भी कई घाव दे देते हैं,
वो घाव जो कभी नहीं भर पाते,
टूट जाते हैं सपने और कभी जुड़ नहीं पाते,
जब फूल सा आशियाना उजड़ जाता है,
चाह कर भी बीता वक्त लोट कर नहीं आता है,
वो बच्चा ना चाहते हुए भी, बड़ा...
कोई दवा जो दर्द गायब कर देती,
इश्क़ में तो बहुत घायल होते हैं,
पर कई बार अपने भी कई घाव दे देते हैं,
वो घाव जो कभी नहीं भर पाते,
टूट जाते हैं सपने और कभी जुड़ नहीं पाते,
जब फूल सा आशियाना उजड़ जाता है,
चाह कर भी बीता वक्त लोट कर नहीं आता है,
वो बच्चा ना चाहते हुए भी, बड़ा...