मै मुस्कान
मिटा कर किसी की
उदासी , मन करता है उसके
चेहरे की मुस्कान बन जाऊ.....
पर जरूरी है पहले अपने
गमो से तो उभर पाऊं.....
जीवन की इस बहती धारा में
मन करता है , डूब रहे किसी का सहारा
बन जाऊ.......
ये तभी मुमकिन है जब खुद
का किनारा ढूंढ...
उदासी , मन करता है उसके
चेहरे की मुस्कान बन जाऊ.....
पर जरूरी है पहले अपने
गमो से तो उभर पाऊं.....
जीवन की इस बहती धारा में
मन करता है , डूब रहे किसी का सहारा
बन जाऊ.......
ये तभी मुमकिन है जब खुद
का किनारा ढूंढ...