...

5 views

ज़िन्दगी ने तो उसे भी पिता बनाया था
फटे जूते खुद पहन रखे थे उसने,
अपने बच्चे के लिए नए लाया था।
तो क्या हुआ वो गरीब था,
ज़िन्दगी ने तो उसे भी पिता बनाया था।।

हाथ कटे हुए, पैरों में घाव थे,
भूका वो भी था पर बच्चे को खाना खिलाया था।
तो क्या हुआ वो गरीब था,
ज़िन्दगी ने तो उसे भी पिता बनाया था।।

आंखें नींद कि कमी से लाल, और जेब खाली थी उसकी,
तब भी रात में भी तो अपने बच्चे के लिए...