...

5 views

क्रोध
सबका खयाल रखा करते है
सबको प्यार से सेहलाते है
पर जब उनकी बात ना हो मन भरकी
तो सारा समुंदर खोद के निकालते है
ये क्रोध की भावना देख
आज मुझे खामोश रहना पसंद है..
ऐसा भी दिन हुआ करता है
जहा पूरा आसमंत मेरे पैरों पे है
जिंदगी की हर खुशी मेरे पास है
पर जब उन्हे एक बात नापसंद आई है
ये क्रोध ने पूरा जमीन पर ला रखा है
ये क्रोध की भावना देख
आज मुझे खामोश रहना पसंद है..
हर रिश्ते का अपना गुरुर है
हर रिश्ते को संभालना चाहा है
हर रिश्ते का फर्ज़ निभाकर
खुद को परीक्षा की झुंड मै ढकेला है
फिर कोई एक गलती की सजा वो क्रोध दे गया है
ये क्रोध की भावना देख
आज मुझे खामोश रहना पसंद है..
जितनी आँख डबडबाई किसी रिश्ते के लिए है
उतना दर्द सेहना पड़ेगा खुद को है
आज ना मुझे तकलीफ होती है ना दर्द होता है
हर रिश्ते ने अपना रियाज बताया है
ये क्रोध की भावना देख
आज मुझे खामोश रहना पसंद है
#RV