...

5 views

Maa..❤️
दुनिया में वो शब्द ही नही ,
जो तेरी तारिफ़ कर सके ...
दुनिया में कोई ऐसा बच्चा नही ,
जो तेरे बिना रह सके ...
एक - एक कर सभी छोड़ जाते हैं ,
बस तेरा ही साथ हमेशा रहता है .
बच्चे कितनी भी गलती क्यों ना कर ले . !
पर तेरे दिल से सिर्फ आशीर्वाद ही निकलता है ..
अपने आंसुओं को छोड़ , तुम हमे खुश करती हो ।
खुद भूखे रह कर , हमारा पेट भरती हो ।
खुद की चिंता छोड़ कर , हमारी फिक्र करती हो । अपनी जरूरतों का गला घोंट कर ,
तुम हमारे ख्वाहिशओं को पुरा करती हो ।
सच मे माँ ..........
तुम इतना सब कुछ कैसे कर लेती हो ..... ?

❤️❤️❤️❤️❤️❤️
...