कामयाबी
हर एक तलाश के रास्ते में मुश्किलें है मगर, हर एक तलाश मुरादों में रंग लाती है। हजारों चांद सितारों का खून होता है, तब एक सुबह फिजाओं पे मुस्कुराती है। जो रास्ते के अंधेरों से हार जाते है। वो मंज़िलो के उजालों को पा नहीं सकते। कठिन सही तेरी मंज़िल, मगर उदास न हो, तमाम मुश्किलें आती है रास्ते में, मगर तू होंसला तो रख। इरादे हो बुलंद तो हर...