...

17 views

कामयाबी
हर एक तलाश के रास्ते में मुश्किलें है मगर, हर एक तलाश मुरादों में रंग लाती है। हजारों चांद सितारों का खून होता है, तब एक सुबह फिजाओं पे मुस्कुराती है। जो रास्ते के अंधेरों से हार जाते है। वो मंज़िलो के उजालों को पा नहीं सकते। कठिन सही तेरी मंज़िल, मगर उदास न हो, तमाम मुश्किलें आती है रास्ते में, मगर तू होंसला तो रख। इरादे हो बुलंद तो हर मुश्किलें आसान हो जाती है। अपनी मंज़िल तक पहुंचना इतना आसान नहीं, पहले खून पसीना एक कर, फिर सब्र की गूंठ पी। मन में मायूसी न आने दो, एक दिन मंज़िल तक पहुंच जाना है। कामयाबी को पाना इतना आसान नहीं, जो घर से निकले और मंज़िल पा ली। मगर उदास न हो होंसला रख मन में अपनी जीत निश्चित तो कर। मन में हो पक्का इरादा अपनी जीत हासिल करने का, रास्ते में आती है हर तरह की मुश्किलें। ऊपर वाला भी परीक्षा हर किसी की लेता नहीं, जो परीक्षा में हुआ पास वो ही पहुंचा अपनी मंज़िल के पास। डॉ. श्वेता सिंह पानीपत।