"आखिरी सुबह"
एक सुबह ऐसी होगी,
जहां हर किसी को हमसे मोहब्बत होगी,,
ख्वाब जो अधूरे थे, मुकम्मल से लगेंगे,
हर दर्द के दाग, गुमनाम से रहेंगे,,
जहां चेहरे पे शिकन का नाम न होगा,
दिल में छुपा कोई घाव न होगा,,
हर साया रोशनी से सराबोर होगा,
चमकता सूरज भी जैसे अपना हमसफर होगा,,
वो सुबह मेरे लिए कुछ खास...
जहां हर किसी को हमसे मोहब्बत होगी,,
ख्वाब जो अधूरे थे, मुकम्मल से लगेंगे,
हर दर्द के दाग, गुमनाम से रहेंगे,,
जहां चेहरे पे शिकन का नाम न होगा,
दिल में छुपा कोई घाव न होगा,,
हर साया रोशनी से सराबोर होगा,
चमकता सूरज भी जैसे अपना हमसफर होगा,,
वो सुबह मेरे लिए कुछ खास...