...

7 views

तुम
जब मनमुटाव तुमसे नहीं होता
मन में शांति का एहसास रहता है
हृदय हर्षित मुख पर प्रकाश रहता है
प्रत्येक कार्य उल्लास के साथ पूर्ण करके
मुझे खुद पर विश्वास रहता है
अमृत चख कर देवताओं को जो महसूस है
तुम्हारे मीठे बोलो से भी वही आभास लगता है
शरद पूर्णिमा की खीर की अनुभूति हो जैसे
तुम्हारे आनन पर उस चांदनी का प्रतिबिंब रहता है