...

8 views

युद्ध भी आवश्यक है
यदि शब्दों के कभी लगें बाण,
तुम मौन रहके उत्तर देना।
पर मौन करे नहीं परित्राण,
तो कभी अनीति नहीं सहना।
कहीं युद्ध भी आवश्यक है,
हिंसा से अमन जो पड़े खोना,
वहाँ युद्ध ही आरक्षक है।
माना की मौन आकर्षक है,
पर युद्ध शौर्य का है प्रमाण,
यह न्याय दिलाता भरसक है।
योग्यतम की उत्तरजीविता,
है नर- सत्ता की गीतिका।
हर युग का युद्ध ये द्योतक है,
वर्चस्व का अपने पोषक है ,
यदि हुआ कहीं संग्राम नहीं ,
हर दुराचारी बना शोषक है।
हो दुर्नीति तो उठाना शस्त्र,
करना प्रबल साहस सहस्त्र।
हो न्याय सही तो बनो धीर,
अनाचार कहीं हो बनो वीर।
क्षमा न शोभे उस योद्धा को,
जो चक्रव्यूह में हो निःशस्त्र।
जीवन की इस परिपाटी में,
हर मार्ग नहीं निष्कंटक है,
लानी हो चिर- स्थिरता तो,
हाँ युद्ध भी आवश्यक है।।
- Twinkle Dubey
© metaphor muse twinkle