tumhare liye...
जीरहा हूँ जहाँ में तुम्हारे लिए ,
हर सितम सह रहां हूँ तुम्हारे लिए ,
भूल कर भी कभी तुम न देना दगा ,
मर न जाऊं कहीं मै तुम्हारे लिए।
वक़्त रुकता नहीं है किसी के लिए,
आगे बढ़ता ही जाता सदा के लिए।
कभी खुद को अकेला समझना नहीं ,
मेरा दिल है सदा बस तुम्हारे लिए।
राह मुश्किल...
हर सितम सह रहां हूँ तुम्हारे लिए ,
भूल कर भी कभी तुम न देना दगा ,
मर न जाऊं कहीं मै तुम्हारे लिए।
वक़्त रुकता नहीं है किसी के लिए,
आगे बढ़ता ही जाता सदा के लिए।
कभी खुद को अकेला समझना नहीं ,
मेरा दिल है सदा बस तुम्हारे लिए।
राह मुश्किल...