कौन जिम्मेदार है ...?🤔
वो देखो! कानुन में न्याय का पलड़ा बराबरी का है,
फिर समाज में अब भी असमानता का,
कौन जिम्मेदार है?
संविधान ने तो बता दिया,
कोई भेदभाव नहीं,
स्त्री-पुरूष, बहन-बेटी, नर-नारी
सब समान है।
फिर आज भी न मिट सकी असमानता का,
कौन जिम्मेदार है?
स्त्री है..."कम सोए", "कम बोले",
जो करे सबसे पूछकर करे,
वही करे जो सबके हित में हो,
कोई बताए मुझे,
उसके स्वतंत्र जीवन का,
क्या अधिकार है?
संविधान ने तो खुब आजादी दी है,
फिर इसके बंधनों के लिए,
कौन जिम्मेदार है?
एक तरफ...
दुर्गा, काली रूप दिखाकर
देवी स्वरूप बताया है,
फिर कही आज भी वह ,लाचार है
किसको पुछु, उसकी बेबसी का,
कौन जिम्मेदार है?
@KitKat..
@Rihaya
© Friends4ever
फिर समाज में अब भी असमानता का,
कौन जिम्मेदार है?
संविधान ने तो बता दिया,
कोई भेदभाव नहीं,
स्त्री-पुरूष, बहन-बेटी, नर-नारी
सब समान है।
फिर आज भी न मिट सकी असमानता का,
कौन जिम्मेदार है?
स्त्री है..."कम सोए", "कम बोले",
जो करे सबसे पूछकर करे,
वही करे जो सबके हित में हो,
कोई बताए मुझे,
उसके स्वतंत्र जीवन का,
क्या अधिकार है?
संविधान ने तो खुब आजादी दी है,
फिर इसके बंधनों के लिए,
कौन जिम्मेदार है?
एक तरफ...
दुर्गा, काली रूप दिखाकर
देवी स्वरूप बताया है,
फिर कही आज भी वह ,लाचार है
किसको पुछु, उसकी बेबसी का,
कौन जिम्मेदार है?
@KitKat..
@Rihaya
© Friends4ever