...

11 views

एक दूसरे के लिए अच्छा किया हमने !!
"हो गया जो होना था, बात खत्म कर दिया हमने।
सारे उम्मीदों को खत्म करके,
जलते दिये को बुझा दिया हमने।
दुख तो रहा है दिल,
लेकिन सोच रहे है अच्छा किया हमने।
बाद में बड़े घाव से अच्छा,
अभी छोटी सी खरोच को सहा हमने
रातें बहुत लंबी हैं दिन भी बहुत बाकी हैं,
इसलिए जिंदगी को
उन रात-दिन के हवाले कर दिया हमने।
झूठे कसमों वादों से जिंदगी को बचा लिया हमने,
जिंदगी के लिए ये अच्छा किया हमने।
जो बातें बनती, जो बातें बिगड़ती!
उन बातों को रोक दिया हमने।
सही कह रहे हैं,
एक दूसरे के लिए अच्छा किया हमने।।"
#बाG #बात #खत्म #अच्छा #hindikavita #bajrangbhagat #bajrangautam #aapkejazbaat
© बाG